पानीपत, 30 जनवरी (निस)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर रविवार को पानीपत के ऐतिहासिक किला पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता, भाजपा नेता प्राण रत्नाकर, अनीता चावला, नवल जिंदल, महेश नारंग, राजेश वर्मा, दीनू खूंगर व बलराज सैनी आदि ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी बता दे कि देश के आजाद होने के दौरान ही पानीपत के ऐतिहासिक किले पर महात्मा गांधी दो बार आये थे और उनकी याद में ही किला पर गांधी पार्क बनाया गया है।
डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि सत्य व अहिंसा का महात्मा गांधी का दर्शन विश्व को सबसे बड़ा उपहार है। दूसरी ओर उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को याद किया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अर्पित किए श्रद्धासुमन
कुरुक्षेत्र (हप्र) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा अन्य अधिकारियों ने विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम के प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भेंट की तथा दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजूला चैधरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. डीएस राणा, प्रो. शुचिस्मिता, कुटा प्रधान डॉ. विवेक गौड़, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, कुलपति के ओएसडी पवन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पुण्यतिथि पर चलाया पानी बचाओ अभियान

इन्द्री (निस) : हरियाली युवा संगठन द्वारा उपमंडल के गांव खेड़ी जाटान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पानी बचाओ जन जागरूकता अभियान के तहत पानी बचाने का संदेश दिया गया। अभियान की अगुआई संगठन सदस्य वीरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष सूरजभान बुटानखेड़ी ने कहा कि महात्मा गांधी एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहते थे। महात्मा गांधी जी ने कहा था कि खुद वो बदलाव बनिए जो हम दूसरों में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पानी बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। हमें धरती को पानी के अकाल से बचाने के लिए बूंद बूंद पानी बचाना होगा। इस मौके पर विजय कुमार, कृष्ण, प्रीतम सिंह, महिंद्र, कर्म सिंह, नितिन, सुमेर, प्रिंस, आकाश, अंकित कुमार शामिल रहे।
‘राष्ट्रपिता के आदर्शों को जीवन में अपनाने की जरूरत’
कुरुक्षेत्र : उपमंडल अधिकारी नागरिक नरेन्द्र पाल मलिक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाने के लिए सभी को उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है। अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी और इन महान लोगों ने देश को आजाद करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक रविवार को लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बोल रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है। विधायक सुभाष सुधा रेलवे रोड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा आजादी के अमृतोत्सव एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने सत्य, अहिंसा, समानता, शांति व मानवीय मूल्यों को महत्व देने वाला महात्मा गांधी का दर्शन ज्यादा प्रासंगिक है। हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार रंबा की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र में स्थित सिरसला रोड कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को किया नमन

जगाधरी (निस) : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार जगाधरी कांग्रेस कार्यालय में पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचार ही आज समाज पर राष्ट्र को सही मार्ग दिखा सकते हैं। इस अवसर पर सचिन शर्मा, पार्षद विनय काम्बोज टिंकू, पूर्व पार्षद अमरजीत कोहली, आकाश बतरा, शीतल जोशी राष्ट्रीय सचिव इंटक, राजकुमार वर्मा, हरपाल चन्देल, हार्दिक सखूजा, फूलचंद, सचिन मसीह, राजिंदर, ओमपाल, देसराज, सुखमिंदर कश्यप, राकेश गागट, मोहित सिंगला, सतनाम आदि भी मौजूद रहे।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बापू को किया याद
सिरसा (निस) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर रविवार को अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीआरजी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं ने संगीतकार रजनी फुटेला व अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सर्वधर्म पाठ किया व बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। दलाल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में लगातार पिछले 52 वर्षों से आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने वाले प्रवीण बागला व प्रेम कंदोई को पूर्व राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा जगदीश चोपड़ा ने शॉल ओढाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। अध्यापिकाओं ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने कहा कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।