नूंह/मेवात, 18 अगस्त (निस)
जिले में नेता जी सुभाष चंद बोस की 76वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद कर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि दी गई। वहीं, जनसेवक समाज(एनसीआर) के तत्ववधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण तावडू में आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों की यादगार में बने कीर्ति स्तम्भ पर सामाजिक दूरी के तहत 2 मिनट के मौन के साथ खड़े होकर श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी काले खां ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा देश की आजादी के नायक रहे नेता जी की आज पुण्यतिथि हैं लेकिन मौत के 76 साल बीत जाने के बाद भी कई सवाल लोगों के मन में हैं। नेता जी की मौत प्लेन क्रेस पर शक के साथ-साथ एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर जापान में रखी अस्थियां वाकई नेता जी की हैं तो उन्हें अब तक भारत क्यों नहीं लाया गया जबकि नेता जी के परिवार के सदस्य बार-बार उनके डीएनए तक की आवाज मुखर कर चुके हैं। वहीं, जनसेवक समाज के महासचिव वेदपकाश अदलखा ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्व के दौरान फिरंगियों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था और उनकी सेना में शामिल मेवात के योद्धाओं की गाथाओं का जिक्र आज भी कीर्ति स्तम्भ पर अंकित हैं।
इस दौरान राम सहाय, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप, रतन सिंह, सलामूदीन, ब्रहमपाल व मंगल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
ब्राह्मण सभा ने नेता जी को किया नमन
फरीदाबाद : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सेक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक परम वीर योद्धा सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन किया गया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा नेता ने भारत माता की आन-बान-शान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी आज उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे है। हमें उनके आदर्श मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा बबली के अलावा कर्ण पाराशर इंजिनियर, चन्द्रशेखर, रामजीलाल, रामानुज, रवि, संदीप, आशीष, सुभाष, विवेक सहित अन्य उपस्थित रहे।