टोहाना, 1 मई (निस)
सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने हिसार रोड निर्माणाधीन नए बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भव्य अग्रवाल निवासी मोहना मंडी, हिसार बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 35 हजार रुपये की नगदी व 6 रेमडेसिविर इंजैक्शन बरामद किए। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी दलजीत सिंह ने सूचना पर टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित की। ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉ. रजनीश को साथ लेकर एक योजना बनाई और एक व्यकि्त को पैसे देकर भव्य द्वारा बताई जगह हिसार रोड स्थित निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के पास भेज दिया। वहां स्कूटी पर आए भव्य ने जैसे ही 35 हजार रुपये लेकर उस व्यक्ति को इंजेक्शन दिया, सीआईए टीम ने उसे काबू कर लिया।