अम्बाला शहर, 13 जुलाई (हप्र)
अम्बाला शहर को बाढ़ जैसी स्थिति से अब भारी राहत मिलेगी। इसके लिए विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज बरसाती पानी निकासी योजना के लिए बनाए गए पंप हाउस का शुभारंभ करके नगर वासियों को बड़ी सौगात देने का काम किया। यहां बनूढी नाके से घग्गर नदी तक लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र में 900 एमएम डाय की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई गई है जिससे बरसाती पानी की निकासी में काफी सुगमता आयेगी और शहर में जलभराव की जो स्थिति उत्पन्न होती थी उससे आमजन को काफी हद तक राहत भी मिलेगी। पिछले कई दशकों से इस प्रोजेक्ट की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस पर 9.45 करोड़ रुपये की लागत आई है। दरअसल मानसून की शुरूआत अम्बाला शहर में जलभराव से हुई और यह समस्या सालों पुरानी है। इस प्रोजेक्ट के लगने से जब भी जलभराव होगा तो कुछ मिनटों में ही अम्बाला शहर के ज्यादातर इलाकों से पानी की निकासी होना शुरू हो जाएगी। शहर का सारा पानी बनूढी नाके पर आता है यहां पर पहले 33 हजार लीटर प्रति मिनट पानी डिस्पोजल करने की क्षमता थी लेकिन अब यहां पर नये पम्प के माध्यम से 52 हजार लीटर प्रति मिनट अतिरिक्त पानी का डिस्पोजल हो सकेगा। अब दोनों को मिलाकर प्रति घंटा 51 लाख लीटर पानी को डिस्पोजल किया जा सकेगा और यदि पूरे दिन बारिश होती है तो 7.5 करोड़ लीटर पानी को डिस्पोजल किया जा सकेगा।
विधायक असीम गोयल ने बताया कि यहां पर पम्प हाउस का भी निर्माण किया गया है जिसमें 110 एचपी के 4 पम्पों की व्यवस्था की गई है, इनमें तीन वर्किंग में हैं और एक स्टैंडबाई रखा गया है। इसके साथ-साथ 3 जनरेटर सैट भी यहां पर स्थापित किये गये हैं। इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्णबीर सिंह, एसडीओ जितेंद्र कुमार, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, हितेष जैन, रितेश अग्रवाल, मनदीप राणा, सुरेश सहोता, यतिन बंसल, शोभा पूनिया, प्रीतम गिल, रविन्द्र गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बड़े हिस्से के लोगों को होगा लाभ: इस कार्य के होने से बलदेव नगर, कबीर नगर, जसमीत नगर, कालका चौक, पालिका विहार, हरि पैलेस, नाहन हाउस, मेहरा वाला चौक, मनचंदा वाली गली, पुरानी सब्जी मंडी, कैथ माजरी, वाल्मीकी बस्ती, दो खंभा चौक, गोविंद विहार, घास मंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाली जलभराव की स्थिति अब दूर हो जाएगी।
विकास विहार कॉलोनी का मुख्य द्वार के पास का सीवरेज धंसा
शहर की पॉश कालोनियों में शुमार विकास विहार कालोनी के मुख्य द्वार के पास सिक्योरिटी गार्ड के साथ का सीवरेज बीती रात धंस गया जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। सीवरेज के धंसने का पता चलते ही विकास विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विप्लव सिंगला ने संबंधित को फोन किए तब जाकर इसको सुध ली गई।
विप्लव सिंगला के अनुसार वर्ष 2019 में सीवरेज की पाइप लाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरुत योजना के तहत डाली गई थी। उसमें घटिया क्वालिटी का कार्य होने के कारण कॉलोनीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नगर निगम व हरियाणा सरकार को शिकायत के बाद भी संज्ञान न लेना कहीं ना कहीं कॉलोनी वालों को बहुत बुरी तरीके से उत्पीडि़त कर रहा है। सीवरेज जगह जगह से बैठ गया है। यही नहीं ओल्ड दिल्ली रोड पर जो मेन सीवरेज मेनहोल है, उसमें विकास विहार कॉलोनी का सीवरेज डाल रखा है। यही सीवरेज प्रेम नगर से सिमरी जाकर मॉडल टाउन, करतार नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाता है उसके अंदर शराब की बोतलें और पानी की बोतल भरी हुई हैं। नगर निगम के कनिष्ट अभियंता से बात की गई, उसने भी लेबर के आने के बाद रिपेयर की बात कही। अब यह गेट रिपेयर होने तक बंद रहेगा।