भिवानी, 6 सितंबर (हप्र)
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने प्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायक रामकेश जीवनपुरिया द्वारा किसान के जीवन पर बनाई गई लघु फिल्म ‘किसान बिजनेसमैन’ के पोस्टर का विमोचन किया। यह फिल्म किसान के जीवन शैली पर आधारित है।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि परम्परागत कृषि पर आधारित होने पर किसान की लागत तक पूरी नहीं होती थी और किसान का जीवन गरीबी में बीतता था। जब किसान सरकार की योजनाओं फायदा उठाकर परम्परागत फसलों की बजाय फल-फूल, बागवानी व पशु पालन को अपनाता है तो किसान का जीवन खुशहाल होता है। किसान की आय बढ़ती है तथा सफल किसान बिजनसमैन बना जाता है।
कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि यह फिल्म किसान को नवीनत्तम तकनीक पर खेती करने के प्रति जागरूकता में बड़ी भूमिका अदा करेगी। किसान को विपरीत परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए। सरकार हर समय किसान के साथ खड़ी है। किसान को सरकार की योजनाओं का फायदा लेना चाहिए। इस मौके पर रामकेश जीवनपुरिया सहित फिल्म में अपनी भूमिका निभाने वाले कलाकार भी मौजूद रहे।