मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिफाइनरी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी

पानीपत (वाप्र) : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने इंडियन ऑयल पानीपत एससी/एसटी इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (आईपीसेवा) के सहयोग से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव से मनाई। इस उपलक्ष्य...
Advertisement

पानीपत (वाप्र) : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने इंडियन ऑयल पानीपत एससी/एसटी इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (आईपीसेवा) के सहयोग से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव से मनाई। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पुरुष एवं महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, क्विज, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, शोभायात्रा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। सांस्कृतिक संध्या में एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर पीआरपीसी के मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, बड़ी संख्या में आईओसिएनस उनके परिजन तथा आसपास के गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगताओं के सभी विजेताओं को एवं आसपास के गांवों के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments