रेवाड़ी, 19 अगस्त (निस)
जिले में बुधवार को रिकार्ड 102 नागरिकों के संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2738 पर जा पहुंचा है। बुधवार को 12 नागरिक ठीक हुए हैं। इनकी संख्या 2317 हो गई है। एक्टिव केस 405 हैं। अब तक 16 की मौत हुई है।
सीएमओ सुशील माही ने कहा कि जिले से संबंधित 102 नए पॉजिटिव केसों में से 43 रेवाड़ी शहर, 22 बावल, 19 धारूहेड़ा, 4 सीहा, दो-दो रुद्ध व शेखपुर तथा एक-एक केस बिहारीपुर, चिरहाड़ा, देवलावास, धारण की ढाणी, फतेहपुरी, जाडरा, लिसाना, मोहम्मदपुर, गोकलगढ़ व बोहतवास अहीर से संबंधित हैं। 12 ठीक होने वालों में से 6 रेवाड़ी शहर, 4 जाहिदपुर तथा एक-एक केस गूगोढ़ व निगानियावास से संबंधित हैं।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 34540 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 31292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 510 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 405 एक्टिव केसों में 31 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 334 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।