Advertisement
चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)
केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को प्रदेशभर में रक्तदान शिविर लगाए गए। सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के नेतृत्व में प्रदेशभर में इन शिविरों का आयोजन हुआ। देर रात तक मिले आंकड़ों के अनुसार, इन शिविरों में 10 हजार 183 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। प्रदेश में किसी राजनेता के बर्थडे पर इस तरह का पहला आयोजन था और इतना रक्त कभी भी एक दिन में एकत्रित नहीं हुआ। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले। इस दौरान तरुण भंडारी ने कहा कि पूर्व सीएम खट्टर की ईमानदारी को आज पूरा हरियाणा याद कर रहा है।
Advertisement
Advertisement
×