फरीदाबाद, 8 सितंबर (हप्र)
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने शुक्रवार को गांव डबुआ के जर्जर तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ किया। नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा के 12 जर्जर पड़े तालाबों का जीर्णोद्धार होना है जिसमें गांव बजरी तालाब नम्बर-31, गांव बजरी तालाब नम्बर-30-32, गांव गौंछी तालाब नम्बंर-149, गांव डबुआ तालाब नम्बंर-65, गाजीपुर तालाब नम्बर-31/32, गांव झाडसैतली तालाब नम्बर-117, 163, गांव गौछी तालाब नम्बर-146,148, गांव नंगला गुजरान तालाब नम्बर-48 शामिल हैं। गांव डबुआ के जर्जर तालाब के जीर्णोद्धार पर लगभग 80 लाख की लागत आयेगी।
इस मौके पर एसडीओ अमित चौधरी, दीन दयाल नंबरदार, करमचंद शर्मा, पंकज शर्मा, अशोक त्यागी, मुकेश त्यागी, पुष्पेंद्र त्यागी, बिजेंद्र त्यागी, बिजेंद्र, नंदकिशोर त्यागी शुभम टेंट हाउस आदि गणमान्य साथी उपस्थित रहे।