कैथल, 7 अप्रैल (हप्र)
गांव किठाना के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) में गड़बड़ी के मामले में डीसी प्रदीप दहिया ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहकारी समिति विभाग के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीसी ने पैक्स में खाद-बीज घोटाले की जांच एसडीएम को सौंपी थी। एसडीएम की जांच में पैक्स के कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। उसी आधार पर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रजिस्ट्रार को दोषी सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है। डीसी ने बताया कि एक कर्मचारी पैसों के गबन के आरोप में निलंबित है। उससे रिकवरी करके उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। लिपिक रजिस्टर में गलत हाजिरी लगाता रहा और उसके खिलाफ जालसाजी करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। सेवादार से भी अतिरिक्त वेतन की रिकवरी की जाए और संबंधित प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाए। सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी और विभागीय नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाए। जिस प्राधिकारी द्वारा इस कर्मचारी की गलत तरीके से पदोन्नति की गई, उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज करवाई जाए। डीसी ने कहा कि किठाना पैक्स में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। इससे पूरे पैक्स की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में हैं। इसलिए इस मामले में दोषी पाए गए कर्मचारियों पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाए। उन्होंने सिफारिश की कि कर्मचारियों को प्रदान की गई एलटीसी की राशि को सभी संबंधित कर्मचारियों से ब्याज सहित वसूल किया जाए और संबंधित शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए।