कुरुक्षेत्र, 9 सितंबर (हप्र)
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन पंजीकृत के कुरूक्षेत्र जिला प्रधान राजपाल कालड़ा ने बताया कि एसोसिएशन का प्रदेश प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरि ओम राठी के नेतृत्व में निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला प्रदीप कुमार डागर से प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मिला। कालड़ा ने बताया कि इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल निदेशक के समक्ष रखी मांगों में प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों की मांग उठाई जिस पर निदेशक ने इस सितम्बर महीने के अंत तक तबादला प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।
निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश के सभी विद्यालयों में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत करने बारे प्रक्रिया जल्दी शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि टीजीटी अंग्रेजी व अन्य विषयों का पदोन्नति का बैकलौग निकाल कर जल्दी प्रकिया शुरू की जायेगी।
कालड़ा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल व्यय (कन्टेजेंसी) की राशि सीधी प्राथमिक विद्यालयों में जाये, जिस पर आश्वासन दिया गया कि इसका प्रबंध किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ की ओर से प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान वीरेंद्र रूहिल, जींद जिले के प्रधान युद्धवीर सहारण, कुरुक्षेत्र जिला के प्रधान राजपाल कालडा, रोहतक से रमेश सिवाच, जगमेंदर सिंह, विनोद कोचर, दिनेश कोचर शामिल थे।