कुरुक्षेत्र (हप्र) :
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल (एलएनजेपी) की क्षमता को बढ़ाकर 100 बेड से 200 बेड कर दिया है। इस अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए 95 नए पद भी सृजित कर दिए हैं। अब इस अस्पताल में प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) का पद भी शामिल किया गया है। इस अस्पताल को अपग्रेड करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना काल में एक बड़ी सौगात देने का काम किया है। विधायक सुभाष सुधा बृहस्पतिवार को अपने आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।