मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लिस्ट आने से पहले ही बगावत, कांग्रेस नेता अजीत फोगाट ने निर्दलीय भरा नामांकन

चरखी दादरी, 11 सितंबर (हप्र) कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले ही कांग्रेस में नेता बागी हो रहे हैं। इसी कड़ी में चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले करीब 20 साल तक यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे नगर...
चरखी दादरी में बुधवार को कांग्रेस से बागी होने के बाद निर्दलीय नामांकन करते पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 सितंबर (हप्र)

कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले ही कांग्रेस में नेता बागी हो रहे हैं। इसी कड़ी में चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले करीब 20 साल तक यूथ कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट ने रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं पर दादरी की टिकट बेचने के आरोप भी लगाये और कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हराने का काम करेगी, क्योंकि असली कांग्रेस उनके साथ ही है।

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट यूथ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष के अलावा लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष व प्रदेश टीम के सदस्य रहे और दादरी विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे हैं। पिछले काफी समय से कांग्रेस की टिकट पाने के लिए दिल्ली में आला नेताओं से भी मिले, लेकिन पुराने कांग्रेसियों की अनदेखी की गई। अजीत ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता बनकर 20 साल काम किया है। कांग्रेस के लिए लाठियां खाई, आमजन की आवाज उठाई है। बावजूद इसके उनकी अनदेखी की गई है। अजीत फोगाट ने राहुल सहित आला नेताओं पर पुराने कांग्रेसियों की अनदेखी के आरोप लगाये और कहा कि आला नेताओं के कारण कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है। असली कांग्रेसी मेरे साथ हैं।

Advertisement
Show comments