हिसार, 30 सितंबर (हप्र)
आगामी 1 अक्टूबर को जींद में प्रस्तावित वैश्य संकल्प रैली की सभी तैयारियां को लेकर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस रैली के बाद 29 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में महाकुंभ होगा। इसमें लाखों लोग परिवार सहित भाग लेंगे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी को महानगर बनाना चाहिए, जिसमें रिहायशी सेक्टर, शॉपिंग मॉल के साथ-साथ अग्रोहा में टेक्सटाइल हब व इंडस्ट्रियल जोन बनना चाहिए। सरकार अगर अग्रोहा के विकास की तरफ ध्यान देती है तो वैश्य समाज के हजारों परिवार अग्रोहा में बड़े-बड़े उद्योग लगाने के साथ-साथ बड़ी-बड़ी संस्थाओं को लाने के लिए तैयार है। अग्रोहा का विकास होने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार को पहले से ज्यादा सरकार के खजाने में करोड़ों-अरबों रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी। कोई भी सरकार अपने दम पर बेरोजगारी कम नहीं कर सकती, बेरोजगारी कम करने के लिए जरूरी है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा दें ताकि हर वर्ग के नागरिकों को उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिल सके।