Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुस्तकें पढ़ने से आता है व्यक्तित्व में गुणात्मक परिवर्तन: डॉ. अर्चना मिश्रा

सोनीपत, 28 नवंबर (हप्र) डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, राई की कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि पुस्तकें हमारे आदर्श, मार्गदर्शक या सर्वकालिक शिक्षक के रूप में हमारे जीवन में शामिल होती हैं। पुस्तकें पढ़ने से हमारे व्यक्तित्व...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित पुस्तक मेले में बृहस्पतिवार को पुस्तकों का अवलोकन करतीं मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा। साथ हैं मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह व अन्य। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 28 नवंबर (हप्र)

डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, राई की कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि पुस्तकें हमारे आदर्श, मार्गदर्शक या सर्वकालिक शिक्षक के रूप में हमारे जीवन में शामिल होती हैं। पुस्तकें पढ़ने से हमारे व्यक्तित्व में गुणात्मक परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन की सबसे अच्छी साथी होती हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकें आसपास की दुनिया को समझने, सही और गलत के बीच निर्णय लेने में हमारी मदद करती हैं। डॉ. मिश्रा बृहस्पतिवार को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में दो दिवसीय पुस्तकालय मेले के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने की।

Advertisement

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि सच में पुस्तकों से गुजरना दुनिया के श्रेष्ठ अनुभवों से गुजरने जैसा है। दुनिया में पुस्तकें पढ़ने से बड़ा सुख शायद ही कोई हो। तभी तो पुस्तकों को सबसे अच्छा मित्र कहा जाता है।

Advertisement

विश्वविद्यालय के पुस्तकालय इंचार्ज प्रो. अशोक शर्मा व पुस्तकालय अध्यक्ष डा. मेहर सिंह ने बताया कि पुस्तक मेले में 40 बुक स्टॉल लगाए गए हैं। अधिकतर स्टालों पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के पाठ्यक्रमों से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त स्टाल पर महापुरुषों की जीवनियों पर आधारित पुस्तकें भी शामिल हैं। पुस्तक मेले में रामायण व भारतीय संस्कृति पर आधारित पुस्तकें भी शामिल हैं। मेले में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Advertisement
×