जींद, 22 अगस्त (हप्र)
जिला के ग्रामीण आंचल में इन दिनों बिजली संकट गहराता जा रहा है। बीती रात ढाठरथ, खरकगादियां व मोहम्मद खेड़ा गांव में बिजली गुल होने से परेशान ग्रामीण आज तलोड खेड़ी पावर हाउस पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक जींद-पानीपत मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मंगलवार सुबह काफी संख्यां में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें न तो उपायुक्त मिले और न ही बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता। जिसके चलते ग्रामीण फिर से जिला मुख्यालय पर दस्तक देंगे।
रात भर परेशान रहे तीन गांव के लोग
मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे ढाठरथ गांव के सरपंच प्रतिनिधि बीरबल, विजेंद्र ढाठरथ, खरकगादियां गांव के सरपंच प्रतिनिधि हरनाम सिंह ने बताया कि सोमवार रात को 11 से मंगलवार सुबह पांच बजे तक बिजली नहीं आने से तीनों गांवों के लगभग 14 हजार लोगों की आबादी ने रातभर परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली समस्या का समाधान करवाने की मांग को लेकर तीनों गांवों के 80 से ज्यादा लोग अपनी बाइक व ट्रैक्टरों में तलोडा पॉवर हाउस पहुंचे। वहां पर जाकर उन्होंने कर्मियों को फोन लगाए, लेकिन उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया गया।
इस दौरान घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। जिसके कारण महिला, बुजुर्ग व बच्चों को रातभर जागकर काटनी पड़ी। गर्मी व मच्छरों के कारण लोगों का बुरा हाल हो चुका था। अघोषित पावर कटों से परेशान होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने बिजली निगम के दफ्तर के बाहर लगभग एक घंटा तक कर्मियों के आने का इंतजार किया, लेकिन कोई भी कर्मचारी बाहर नहीं निकला। इससे आहत होकर ग्रामीणों ने पावर हाउस कार्यालय के बाहर जींद पानीपत मार्ग पर लगभग ढाई घंटे तक जाम लगा दिया।
इसके बाद पुलिस ने निगम के कर्मियों से बातचीत कर उन्हें बुलाया और ग्रामीणों से मिलवाया। जिसके बाद जाम खोला गया।
‘बिजली मंत्री से करेंगे शिकायत’
ग्रामीणों ने कहा कि उनके बिजली मीटर घरों से बाहर लगे हुए हैं। सभी ग्रामीण समय पर बिल अदा करते हैं, लेकिन बिजली इन गांवों में नाममात्र आती है। इसके अलावा फाल्ट को भी कभी समय पर ठीक नहीं किया जाता। बिजली निगम के इन कर्मियों की लापरवाही व मनमानी की शिकायत वह जिला परिवेदना समिति की बैठक में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को भी करेंगे।