गोहाना, 12 फरवरी (निस)
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज से हटाए गए कर्मचारी शनिवार को गोहाना हलके से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक से मिलने के लिए पहुंचे। कर्मचारियों ने उनको पुराना बस स्टैंड स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ठेकेदार पर बिना किसी नोटिस के हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने पिटीशन कमेटी की रिपोर्ट भी मुख्यालय न भेजने का आरोप लगाया।
मनीष, वीरेंद्र, पवन, सुरेंद्र, रोहित, अशोक, भीम, सुशीला आदि ने विधायक जगबीर सिंह मलिक को बताया कि वे महिला मेडिकल कॉलेज में मरम्मत विभाग में पांच साल से काम कर रहे थे। पिछले साल ठेकेदार ने उन्हें बिना किसी नोटिस के हटा दिया। उन्होंने कहा कि वह कई बार मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज के निदेशक से मिल कर मांग पत्र दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। कर्मचारियों ने मामले की विजिलेंस जांच कराने की मांग की।
इस पर विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कर्मचारियों की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा सत्र में उठाएंगे।