कुरुक्षेत्र, 6 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र की सलारपुर रोड पर गत दिवस दिनदहाड़े गोली मारकर रवि उर्फ गोरखा वासी अमीन नामक युवक के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों सौरभ, राहुल, आशीष उर्फ रमन वासियान अमीन तथा संदीप उर्फ संजीव व राजू उर्फ संजय वासियान दाहोड़ थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई कार, हथियार, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने दी।
आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा जो हथियार बरामद किए गए हैं उनमें संदीप के पास से देशी कट्टा, सौरभ के पास से देशी पिस्टल, मोबाइल फोन तथा कार की जाली नंबर प्लेट, राहुल के पास से देशी पिस्टल, मोबाइल तथा एक डोंगल, राजू के पास से एक देशी कट्टा व एक खोल कारतूस और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद आज न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने सभी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।