गुरुग्राम के चंदू वेटलैंड्स में दिखाई दिया दुर्लभ काला गिद्ध, बर्ड वॉचर्स ने जमाया डेरा! : The Dainik Tribune

गुरुग्राम के चंदू वेटलैंड्स में दिखाई दिया दुर्लभ काला गिद्ध, बर्ड वॉचर्स ने जमाया डेरा!

गुरुग्राम के चंदू वेटलैंड्स में दिखाई दिया दुर्लभ काला गिद्ध, बर्ड वॉचर्स ने जमाया डेरा!

दुर्लभ काला गिद्ध

सुमेधा शर्मा

ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस

गुरुग्राम, 28 जनवरी

गुरुग्राम के चंदू वेटलैंड्स में दुर्लभ काले गिद्ध के देखे जाने की खबर फैलते ही पूरे एनसीआर के बर्ड वॉचर्स ने वहां डेरा जमा लिया है। पक्षियों की प्रजाति के जानकारों के अनुसार एशिया में पहली बार काले गिद्ध (कोराजिप्स एट्रेटस) को देखा गया है। यूरोप में भी अभी तक इसके देखे जाने की कोई सूचना या रिकार्ड नहीं मिला है। यह माना जा रहा है कि यह पक्षी वन्यजीव तस्करों या क्षेत्र में एक निजी संग्रह से बच कर बाहर आ गया।

बर्ड वाचर्स दुर्लभ गिद्ध को कैमरे में कैद करते हुए।

उल्लेखनीय है कि इन गिद्धों की सीमा उत्तरपूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका से पेरू, मध्य चिली और दक्षिण अमेरिका में उरुग्वे तक फैली हुई है। इसका दुनिया के इस हिस्से में प्रवास करने का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रजाति अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाती है। पक्षी को पहली बार 27 जनवरी की शाम को सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य के एक गाइड ने देखा और उसने सुबह से ही साइट पर आने वाले पक्षी प्रेमियों को इसकी जानकारी दी। गिद्ध का वीडियो जारी करने वाले वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर अनिल गंडास ने बताया, ‘हम यहां सुबह 7 बजे आए और इसे इस तरह बैठे हुए पाया। यह दुर्लभ से दुर्लभ दृश्य है, क्योंकि इस पक्षी को भारत में कभी नहीं देखा गया है।’

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र