हिसार, 18 फरवरी (हप्र)
आदमपुर से विधायक और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान के बीकानेर जिले के युवक अशोक ने बताया कि उसके चचेरे भाई की शादी में रुपये खर्च कर गांव में अपना स्टेटस बढ़ाना चाहता था, इसलिए उसने फिरौती की योजना बनाई। गिरफ्तार युवक से हुई पूछताछ के बाद डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि युवक बिश्नोई जाति से ही है, लेकिन उसका हरियाणा में कोई संपर्क नहीं है। वह राजनीति शास्त्र में एमए कर रहा है। चचेरे भाई की शादी में रुपये खर्च करने के लिए उसने फिरौती मांगने की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि कुलदीप बिश्नोई के घर पर छापा मारा गया था, जिसका मतलब है कि उनके पास काफी संपत्ति है। उसने एक वेबसाइट से कुलदीप की संपत्ति की जानकारी ली। फेसबुक पर कांग्रेस कार्यकारिणी की सूची से उनका मोबाइल नंबर लिया। एक नया व्हाट्सएप नंबर एक्टिवेट किया। उसने 4 अलग-अलग कागजों पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती के संदेश लिखे और कुलदीप के व्हाट्सएप पर भेजे। एक ट्विट पोस्ट के माध्यम से कुलदीप के पीए भूप सिंह का नंबर लिया और भूप सिंह को व्हाट्सएप से कॉल करके कहा कि वह कुलदीप बिश्नोई को फिरौती के लिए भेजे गए संदेशों को पढ़ने के लिए कहे। बाद में बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।