Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में फिरौती गैंग का आतंक ! कुख्यात बदमाश कड़वा ने मांगे 20 लाख, न देने पर दी मौत की धमकी

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि जींद, 23 मार्च हरियाणा के जींद में अपराध का खूनी खेल जारी है! कुख्यात बदमाश पुनीत उर्फ कड़वा, जिस पर पहले से हत्या, लूट और फिरौती के 17 केस दर्ज हैं, ने एक प्रॉपर्टी डीलर को पिस्तौल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
symbolic image
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि

जींद, 23 मार्च

Advertisement

हरियाणा के जींद में अपराध का खूनी खेल जारी है! कुख्यात बदमाश पुनीत उर्फ कड़वा, जिस पर पहले से हत्या, लूट और फिरौती के 17 केस दर्ज हैं, ने एक प्रॉपर्टी डीलर को पिस्तौल की नोक पर धमकाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर परिवार समेत मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई।

Advertisement

श्याम नगर निवासी विकास, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का छोटा-मोटा काम करता है, के घर 20 मार्च की रात करीब 10:30 बजे खौफनाक मंजर दिखा। गांव का ही कुख्यात अपराधी पुनीत उर्फ कड़वा अपने 5-7 गुंडों के साथ जबरन घर में घुसा, पिस्तौल लहराई और 20 लाख रुपये की मांग की।

'अगर पैसे नहीं मिले तो तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा'

पीड़ित विकास ने थाना शहर पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुनीत उर्फ कड़वा और उसके साथियों के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अब सवाल उठता है – बार-बार जेल जाने के बाद भी कड़वा कैसे बाहर आ जाता है?

पुनीत उर्फ कड़वा : अपराध की दुनिया का मोस्ट वांटेड!

हत्या, लूट और फिरौती के 17 केस दर्ज

बार-बार गिरफ्तार, फिर भी जमानत पर बाहर!

पुलिस और प्रशासन की नाकामी उजागर?

कुछ बड़े केस :

2013 : हत्या और हत्या की कोशिश (थाना सदर भिवानी)

2014 : लूट (थाना रोहतक)

2016 : आईटी एक्ट और चौथ वसूली (थाना सदर जींद)

2017 : लूट और हथियारों के केस (जींद, दादरी, अलेवा)

 कड़वा का अपराधी बनने का सफर

एक स्कूल से शुरू हुई दहशत

स्कूल में नकल करवाने से रोका गया, तो अपराध की राह पकड़ ली!

गांव के स्कूल प्रिंसिपल से 1 लाख रुपये की चौथ मांगी

चौथ नहीं मिली, तो स्कूल में हथियारों के साथ जा धमका!

होमगार्ड पर तानी थी पिस्तौल, पुलिस को दी थी खुली चुनौती

Advertisement
×