डबवाली (निस)
जननायक जनता पार्टी द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का जन्म दिवस 25 सितंबर को उनकी कर्मस्थली सीकर (राजस्थान) में किसान विजय सम्मान दिवस के रूप मनाया जायेगा। जिला श्रीगंगानगर के सहप्रभारी व युवा विंग जिलाध्यक्ष रणदीप मट्टदादू सीकर में होने वाले किसान विजय सम्मान दिवस समारोह के लिए जमीन स्तर पर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। मट्टदादू ने बताया कि जयंती समारोह में मशहूर सिंगर हनी सिंह, कमल खान, अल्फाज फैजलपुरिया, गगन कोकरी, गुलजार चलने वाला उर्फ हुसैन, अमन गोल्ड गिल, एचडी देसी रॉकस्टार व आदित्य आदि सितारे शामिल होंगे।