उचाना (निस) : राज्य शिक्षक अवार्ड-2023 पुरस्कार से पालवां गांव के मा. रामप्रसाद को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पंचकूला में राज्यपाल, विधानसभा स्पीकर एवं शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें दिया गया। उचाना मंडी में पहुंचने के बाद ग्रामीणों, युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। रेलवे रोड, लितानी रोड, रजबाहा रोड, गांव की सभी गलियों से होकर उनके सम्मान में निकाला गया स्वागत रोड शो गुजरा।
पालवां गांव में उनके सम्मान में सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में एसडीएम उचाना गुलजार मलिक, उचाना के एसडीएम रह चुके डॉ. राजेश खोथ, जितेंद्र जोशी एचसीएस, डिप्टी डीईओ रामनिवास, डीपीसी सुमित्रा देवी, बीईओ पुष्पा रानी, बीआरसी रणपाल श्योकंद, गुलशन कुमार डीडीओ, सेवानिवृत्त डीईओ रामभगत शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।