मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामपाल की कलायत में मतदान से पहले अपील

कलायत, 4 अक्तूबर (निस) इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा ने मतदान से एक दिन पहले लोगों से वोट की अपील की। माजरा ने डोर टू डोर प्रचार में कहा कि शनिवार पांच तारीख को कलायत हलका मेें हर बूथ पर चश्मे...
कलायत हलके के गांव रोहेड़ा में डोर टू डोर वोट की अपील करते प्रत्याशी रामपाल माजरा। -निस
Advertisement

कलायत, 4 अक्तूबर (निस)

इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा ने मतदान से एक दिन पहले लोगों से वोट की अपील की। माजरा ने डोर टू डोर प्रचार में कहा कि शनिवार पांच तारीख को कलायत हलका मेें हर बूथ पर चश्मे के सामने का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने जो भी वादे किए हैं, वे सारे कलायत में बैठकर ही पूरा करने का वादा किया। माजरा इस बार इनेलो-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी हैं। उनके प्रचार के दौरान बहन मायावती, उनके भतीजे आकाशा आनंद से लेकर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, अभय चौटाला तक वोट मांगने आए। इस कारण रामपाल माजरा को पूरे क्षेत्र में 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। माजरा का भी कहना है कि उनका जात-पात में विश्वास नहीं है। वे सभी को साथ लेकर चलेेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments