रामचंद्र जडौला ने पबनावा में किया पौधरोपण, कांवड़ियों को बांटा प्रसाद
कैथल, 13 जुलाई (हप्र) हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने गांव पबनावा में हैफेड स्टाफ ढांड की तरफ से पबनावा गोदाम में कांवड़ियों के लिए आयोजित भंडारे में विशेष रूप से शिरकत की और पौधरोपण किया। उन्होंने...
Advertisement
कैथल, 13 जुलाई (हप्र)
हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने गांव पबनावा में हैफेड स्टाफ ढांड की तरफ से पबनावा गोदाम में कांवड़ियों के लिए आयोजित भंडारे में विशेष रूप से शिरकत की और पौधरोपण किया। उन्होंने शिव भक्त कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया और महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हैफेड मैनेजर निरंजन जांगड़ा, इंस्पेक्टर संदीप कल्याण, पूर्व सरपंच अनिल बंदराना, सुभाष शर्मा, धर्मबीर शर्मा, रविकांत जडौला ने भी पौधरोपण भी किया। इस मौके पर मा. सुभाष बंदराना, सुरेश बंदराना, दिनेश, महिंद्र जडौला, बलवान जडौला, राजेश कौल, सतीश आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
