अम्बाला (नस) :
आर्य गल्र्ज काॅलेज के प्रांगण में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सैल, रोड सेफ्टी क्लब व एनएसएस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत यातायात के नियमों व सड़क दुर्घटना के बचाव की जानकारी देने के लिए रैली निकाली गई। इस रैली में छात्राओं द्वारा बनाए गए सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस अम्बाला से एएसआई अनिल शर्मा द्वारा यातायात नियमों और भिन्न-भिन्न प्रकार के यातायात चिन्हों बारे अवगत कराया गया।