राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 11 अगस्त
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रक्षाबंधन का पावन त्योहार हमारी संस्कृति एवं धरोहर का प्रतीक है। ओल्ड फरीदाबाद के मां पथवारी मंदिर के आंचल में मनाया जाना वाला रक्षाबंधन पंखा मेला हमारे समाज के आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हर जगह होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं अपराध के मामले में नंबर 1 है। हरियाणा में आने वाला समय बदलाव का है और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। श्री हुड्डा आज ओल्ड फरीदाबाद स्थित माता पथवारी मंदिर पर आयोजित रक्षा बंधन पंखा मेला के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान उपस्थित थेे। shy;