सोनीपत, 30 अगस्त (हप्र)
जिला जेल में विभिन्न मामलों में बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सुबह ही बहनों की कतार लगी है। सैकड़ों बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस बार जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन को लेकर अलग से तैयारी की। जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा जेल विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अकील के विशेष निर्देश के बाद इस बार जेल प्रशासन द्वारा जेल के अंदर ही तिलक, रक्षा सूत्र और मिठाइयों का प्रबंध किया था। ऐसे में बाहर से कोई सामान नहीं मंगवाया। सुबह-सवेरे जेल के सामने बहनों की कतार लग गई। विशेष सुरक्षा व जांच से होकर बहनों को निर्धारित स्थान पर लाया गया। वहां पहुंचकर बहनों ने जिला जेल में पहुंचकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई।