कुरुक्षेत्र (हप्र)
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अनेक तरह की राखियां बनाई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बच्चों से राखी बंधवाने के साथ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ राखी बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। गुप्ता ने रक्षाबंधन का महत्व बताया कि जो बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, वह एक रक्षा का धागा है जो अपने भाई की रक्षा के लिए बांधती हैं। इस धागे से भाई बहन के रिश्ते में मजबूती आती है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने भी बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। स्कूल के प्रशासक विकास बंसल ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को राखी की बधाई दी।