उचाना/जींद (हप्र) : किसानों की मांगों को लेकर एक साल से अधिक समय तक खटकड़ टोल पर चल रहा किसान-मजदूर का धरना 14 दिसंबर को संपन्न होगा।
इस दिन समापन कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत, विकास सींसर, युद्धबीर सहरावत, जोगेंद्र उग्रराह, जगजीत डलेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, रवि आजाद समेत कई नेता पहुंचेंगे। खटकड़ टोल पर हुई टोल कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया किया 14 दिसंबर को दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाले किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा।
कमेटी प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि आखिर में किसानों के संयम, अनुशासन, धैर्य की जीत हुई।