राजू मोर ने पात्र 25 लोगों को वितरित की रसोई गैस
सफ़ीदों, 7 जनवरी (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला भाजपा अध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीब की पहुंच से दूर सिफारिशों के साथ स्टेटस सिंबल रही रसोई गैस आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नीतियों के कारण गांवों की गलियों में सब्जियों की तरह उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस तरह ऑनलाइन व दरवाजे पर सुलभ होगा, भाजपा की देश व प्रदेश की सरकार से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा। कार्यक्रम में मोबाइल वैन में एलईडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का लाइव संदेश सुनाया-दिखाया गया, केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई व ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ कार्यक्रम के तहत अनेक लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा की।
इस मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ जिसके रक्तदाताओं का जिला प्रधान राजू मोर व डीएमसी सुरेन्द्र बैनिवाल ने बैज लगाकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में उज्वला योजना के तहत 25 परिवारों को गैस कनेक्शन आबंटित किये गए। मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल सिंह, पालिका प्रधान प्रतिनिधि संजय बिट्टा, भाजपा नेता जसमेर रजाना, मंडल अध्यक्ष हरीश, राजकुमार जोगी, विजय सैनी भी मौजूद थे।
