मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूसीसी के पक्ष में थे राजीव गांधी : सुभाष चंद्रा

हिसार, 2 जुलाई (हप्र) पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने रविवार को अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि वे यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के पक्ष में है। यूसीसी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी लागू करना...
Advertisement

हिसार, 2 जुलाई (हप्र)

पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने रविवार को अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि वे यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के पक्ष में है। यूसीसी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी लागू करना चाहते थे, लेकिन इच्छाशक्ति कमजोर होने के कारण नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले दो पक्ष उभर रहे हैं। एक पक्ष जो कि भाजपा विरोधी है, उनका कहना है कि उन्हें 200 से नीचे सीटे आएंगी। जबकि भाजपा के पक्षकारों का कहना है कि 300 से ज्यादा सीटें आएगी। चौधरी बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला की राजनीतिक लड़ाई पर कहा कि यह लड़ाई चलती रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गांधीचंद्रायूसीसीराजीवसुभाष
Show comments