चंडीगढ़, 31 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर बृहस्पतिवार को रिटायर हो गए। 35 वर्षों की सेवा के दौरान वे कई जिलों के डीसी, विभागों के प्रमुख व प्रशासनिक सचिव रहे। खट्टर पार्ट-। में वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव रहे। पार्ट-। में भी वे प्रधान सचिव रहे, लेकिन करीब ढाई साल पहले उनकी नियुक्ति वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप मे अमेरिका में हुई।
अमेरिका से लौटने के बाद वे हरियाणा के एफसीआर बने। एफसीआर के साथ उनके पास स्कूल शिक्षा विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी रहा। उनकी रिटायरमेंट पर आईएएस एसोसिएशन की ओर से फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान खुल्लर ने अपने अनुभव साझा किए। 1988 बैच के आईएएस रहे खुल्लर की सरकार में किसी बड़े पद पर एडजस्टमेंट हो सकती है। उनकी पहचान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पसंदीदा अधिकारियों में होती है।
खुल्लर की रिटायरमेंट के बाद अब 1988 बैच के ही आईएएस टीवीएसएन प्रसाद को नया एफसीआर लगाए जाने की चर्चाएं हैं। वरिष्ठतम अधिकारी को ही एफसीआर लगाए जाने की परंपरा है। मुख्य सचिव संजीव कौशल के बाद हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में वे सबसे सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में वे गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी प्रसाद के पास है। माना जा रहा है कि 1990 बैच के आईएएस और कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को प्रसाद की जगह होम सेक्रेटरी लगाया जा सकता है।
11 प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण
सरकार ने 11 प्रशासनिक अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रहे ललित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला मुख्यालय में प्रशासक लगाया है। हरियाणा मेडिकल सर्विसिज कार्पोरेशन के एमडी विवेक अग्रवाल को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जगदीप सिंह को शुगर मिल पानीपत का प्रबंध निदेशक लगाया है। सोनीपत एसडीएम निर्मल नागर को यहां से बदल कर गन्नौर का एसडीएम लगाया है। मानेसर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी को नगर निगम फरीदाबाद की संयुक्त आयुक्त लगाया है। बाढ़डा के एसडीएम वीरेंद्र सिंह को अब सिवानी का नया एसडीएम लगाया है। बहादुरगढ़ एसडीएम अनिल कुमार यादव अब कृषि विभाग में उपसचिव होंगे। सरकार ने जिला परिषद महेंद्रगढ़ के सीईओ मनोज कुमार-।। को तोशाम का एसडीएम नियुक्त किया है। अभी तक हरबीर सिंह तोशाम के एसडीएम थे। सिवानी के एसडीएम सुरेश कुमार को अब बाढ़डा का एसडीएम बनाकर भेजा है। वहीं हरबीर सिंह को भिवानी में सिटी मजिस्ट्रेट लगाया है। रादौर के एसडीएम अमित कुमार-।। सोनीपत के एसडीएम होंगे। अभी बड़े स्तर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले भी हो सकते हैं।