फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आजादी के 75वें वर्ष को महोत्सव के रूप में मनाए जाने के लिए एक प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष बी.आर. ओझा के पुत्र राजन ओझा को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। राजन ओझा ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा व हाईकमान का आभार जताया है।