भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से भिवानी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड में आ गई हैं। भिवानी में सोमवार को जीआरपी व आरपीएफ ने विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर चैकिंग प्वाइंट बनाए व स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री की गहनता से जांच की गई। इस दौरान रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन परिसर में एंट्री की जाने वाली प्रत्येक यात्री की भी गहनता से जांच की गई।
गौरतलब है कि जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से उच्च अधिकारियों ने रेलवे पुलिस को विशेष चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जीआरपी इंचार्ज धर्मबीर सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भिवानी में चौकसी बढ़ा दी गई है। भिवानी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने प्रत्येक यात्री को चैकिंग के बाद ही अंदर एंट्री दी गई। वही स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरो से भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हैं तो अपने नजदीकी पुलिस चौकी में सूचना दें।