बहादुरगढ़, 1 सितंबर (निस)
एमआईई चौकी पुलिस ने आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में नकली जूते बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा। टीम ने यहां से बड़ी संख्या में तैयार जूते व कच्चा माल बरामद किया है। पंजाब के मलेरकोटला की जूता कंपनी स्टार इंपैक्ट के ब्रांड सेगा और कुइव नाम के नकली जूते यहां बनाये जा रहे थे।
जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी फैक्टरी मालिक पर आईपीसी की धारा 420 और कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
स्टार इंपैक्ट के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बताया कि उनकी कंपनी के नकली जूते बनाकर मार्केट में बेचे जाने की जानकारी उन्हें मिली थी। पुलिस को मौके पर करीब 2 हजार जोड़ी नकली जूते मिले हैं। भारी मात्रा में जूते का अप्पर भी बरामद किया गया है, जिससे करीब 10 हजार जोड़ी जूते बनाए जा सकते हैं। स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की गई है।