बाढड़ा, 3 अप्रैल (निस)
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर अलवर में हुए हमले के विरोध में शनिवार को उपमंडल के भाकियू की अगुवाई में किसान व समाजिक संगठनों ने कस्बे में कड़ा रोष प्रकट करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अनाज मंडी के सामने पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।
कस्बे के सर छोटूराम किसान भवन पर भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा की अध्यक्षता में आयोजित विरोध बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव हरपाल भांडवा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान व नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और आजादी के बाद पहली बार शंातिप्रिय ढंग से आंदोलन करने वाले किसानों पर नये-नये तरह के कानून थोपे जा रहे हैं। किसानों की आवाज उठाने वाले राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला व युवा किसानों के हितों के लिए संघर्षरत रवि आजाद को गिरफ्तार करना न्यायसंगत नहीं है। केन्द्र सरकार तीनों कानूनों को लागू कर कृषि को पूंजीपति व्यवस्था के अधीन करना चाहती है जो किसी सूरत में मान्य नहीं है।
प्रेरक एसोसिएशन प्रदेश संयोजक विनोद मांढी ने कहा कि देश का पेट भरने वाले स्वाभिमानी अन्नदाता को आज सरकार की तानाशाही नीतियों के दबाव में जीवन यापन करना पड़ रहा है। सरकार ने बार-बार की वार्ता के बावजूद किसानों से संवाद सिरे नहीं चढ़ने दिया वहीं अब दिल्ली हिंसा के नाम पर उनको प्रताडि़त किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में हरियाणवी लोकगायिका राकेश चांदवास, प्रेरक एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद मांढी, गिरधारी मोद, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।
कृषि मंत्री का पुतला दहन
भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र)
तोशाम अनाज मंडी में किसानों ने अनाज मंडी में हवन यज्ञ किया और कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला दहन किया। शुक्रवार को तोशाम अनाज मंडी का कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दौरा किया था। इसको लेकर किसानों ने एक आम सभा का आयोजन किया। आम सभा में किसानों ने मंडी के शुिद्धकरण के लिए हवन यज्ञ भी किया। किसान मास्टर शेरसिंह, रमेश पंघाल, राजेश लक्ष्मणपुरा, कर्णसिंह, सुरेन्द्र, दयानंद हवलदार, संदीप, पप्पू नंबरदार, भागू पंघाल आदि ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पिछले दिनों किसानों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा कि पहले आंतकवादी, खालिस्तानी व बाद में शहीद हुए किसानों को लेकर भी व्यंज्य कसा था। इस अवसर पर ओमप्रकाश सैनी, पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह,सत्यवान, क्रांति, रणधीर सिढान आदि मौजूद रहे।
आप की महापंचायत में खटकड़ टोल से नहीं जाएंगे किसान : सतबीर
जींद, 4 अप्रैल (हप्र)
एनएच 352 पर खटकड़ टोल पर दिये जा रहे धरने पर शनिवार को सर्वजातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि रविवार को जींद में प्रस्तावित आम आदमी पार्टी की किसान महापंचायत में खटकड़ टोल पर धरने देने वाले किसानों से संबंधित कोई भी किसान शामिल नहीं होगा। बरसोला ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीतिक पार्टी के नेता राजनीति न करें।
उन्होंने कहा कि इनेलो के अभय सिंह चौटाला गांव-गांव हलके में जा रहे है। अभय सिंह चौटाला को चाहिए कि अगर वो किसानों के पक्ष में हंै तो टोल, दिल्ली बॉर्डर पर टेंट लगा कर बैठे। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेता भी किसानों के नाम पर पंचायत, कार्यक्रम न करें। खुद के कार्यक्रम करें लेकिन किसान के नाम पर कार्यक्रम न करें। उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता से बाहर होते है तो इन्हें किसान याद आने लगते हंै।
भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि खापों द्वारा फैसला लिया जा चुका है कि जब तक किसान आंदोलन चलेगा तब तक भाजपा व जजपा के नेताओं को शादी में नहीं बुलाया जाएगा। इस मौके पर कैप्टन भूपेंद्र जागलान, कैप्टन वेद प्रकाश बरसोला, फूल सिंह श्योकंद, मेवा करसिंधु, टेकराम छापड़ा, शीला जुलानी, पनमेश्वरी, कृष्णा मौजूद रहे।