हिसार, 30 नवंबर (हप्र)
हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने रोडवेज के हिसार डिपो के महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। महासंघ के जिला प्रधान सत्यवान बधाना, जिला महासचिव देशराज वर्मा, संगठन सचिव दलीप सोनी व सलाहकार राजपाल नैन ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि हरियाणा रोडवेज विभाग के तहत हिसार डिपो महाप्रबंधक कार्य दिवस पर दोपहर 2 से लेकर 5 बजे तक किसी सहायक की मदद से मुख्यालय जाने वाली डाक पर हस्ताक्षर कर रहा है। डिपो महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली के चलते चालक-परिचालक, वर्कशॉप स्टाफ आदि कर्मचारियों के नियमानुसार देय लाभ जैसे एसीपी, वार्षिक वेतन वृद्धि व सेवानिवृत्ति के अवसर पर भुगतान आदि से संबंधित मामले महीनों से लंबित पड़े हैं। महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली कर्मचारी विरोधी है। हिसार डिपो को महाप्रबंधक बर्बाद करने पर तुले हैं। इस विषय में बार-बार प्रशासनिक उच्च अधिकारियों व परिवहन मंत्री को सूचित किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
समर्थन में आज अनाज मंडी रहेगी बंद
गोहाना, 30 नवंबर (निस)
मंगलवार को गोहाना शहर की अनाजमंडी बंद रहेगी। यह बंद तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में होगा। सोमवार को यह जानकारी गोहाना पक्का आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि अनाजमंडी के आढ़ती कुंडली बॉर्डर पर जाएंगे तथा वहां किसानों को कच्चा राशन भी भेंट कर के आएंगे। इस बंद का आह्वान हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन ने किया है।
कांग्रेस बरगला रही किसानों को : सीताराम
कनीना, 30 नवंबर (निस)
कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को गुमराह कर रही है। सरकार द्वारा पारित तीनों विधेयक किसानों के हित में हैं। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने गुढा, सेहलंग, पोता, नोताना में आयोजित विवाह समारोह से कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुये कहा कि पंजाब से हरियाणा पंहुचे कांग्रेस कार्यकर्ता माहौल को खराब कर रहे हैं। इस मौके पर नपा चेयरमैन सतीश जेलदार, पृथ्वीचंद शर्मा नम्बरदार, दलीप सिंह, हैफेड के चेयरमैन वीरेंद्र दीक्षित आदि हाजिर थे।
पुलिस टीम ने घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल
फरीदाबाद, 30 नवंबर (हप्र)
राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे घायल अवस्था में पड़ी हुई महिला को पुलिस टीम ने उठा कर बादशाह खान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके पति राजेश को इंदिरा कालोनी सेक्टर-7 से बुलाकर उसे सौंप दिया है। थाना सेक्टर-7 पुलिस टीम उपनिरीक्षक दर्शनलाल के नेतृत्व में राजमार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक महिला सडक़ किनारे पड़ी कराह रही थी और कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल सवार पड़ा हुआ था। बाइक सवार को मामूली चोट लगी थी। पुलिस टीम ने घायल महिला को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और बादशाह खान अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया। इसी दौरान पुलिस ने महिला के पति राजेश को सूचना दे दी। पुलिस ने राजेश को बादशाह खान अस्पताल लाकर उसकी पत्नी को उसके हवाले कर दिया। पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य की पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सराहना की है और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।