हिसार, 30 नवंबर (निस)
सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं की टर्म-1 परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रणाली (एमसीक्यू) से ली जा रही हैं। आज देशभर में 10वीं का सामाजिक अध्ययन का पेपर था। बच्चों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह साढे दस बजे यानी पेपर शुरू होने से एक घंटा पहले बुलाया गया था। बच्चे समय पर भी पहुंच गए। लेकिन बच्चों को उस समय समस्या का सामना करना पड़ा जब निर्धारित समय पर पेपर नहीं पहुंच पाया।
हिसार के ब्लूमिंग डेल्स स्कूूल केन्द्र पर परीक्षा देने वाले बच्चों ने बताया कि स्कूल द्वारा आधा घंटा देरी से पेपर दिया गया, जिसको लेकर भय सताने लगा, लेकिन पेपर आसान होने के कारण कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
सर्वर की समस्या से डाउनलोड नहीं हुआ पेपर
ब्लूमिंग डेल्स के संचालक एचके शर्मा ने बताया कि पूरे देश में सीबीएसई का पेपर लिया गया है, जिसके कारण सर्वर में समस्या होने के कारण पेपर को डाउनलोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि लगभग 250 बच्चों के लिए पेपर को फोटो स्टेट करवाना पड़ा है।