सोनीपत, 4 अक्तूबर(निस)
शहर से सटे गांव बैंयापुर की चौपाल में एक दिन पहले बैठक कर बनाए गए सरोहा खाप के नए प्रधान को लेकर खाप सदस्यों ने सवाल खड़ा कर दिया और 10 अक्तूबर को छोटूराम धर्मशाला में महापंचायत का ऐलान भी कर दिया है। खाप प्रधान रणधीर सरोहा ने सीधे तौर पर इसे अवैध करार दिया है। उन्होंने बताया है कि नियमानुसार पहले प्रधान को सूचना दी जाती है मगर यह बिना सूचना दिए अमान्य तरीके से नियुक्ति की गई है। सरोहा खाप के 16 वर्षों से चले आ रहे प्रधान रणधीर सरोहा व गणमान्य लोगों ने सोमवार को पुराना रोहतक रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में पंचायत की। सरोहा बारहा खाप की पंचायत की अध्यक्षता सेवानिवृत्त बीईओ जगबीर सिंह जठेड़ी ने की। पंचायत में नये प्रधान के लिए अपनाई प्रक्रिया को सर्वसम्मति से अमान्य करार दिया गया और रविवार, 10 अक्तूबर को धर्मशाला में ही महापंचायत बुलाने का फैसला किया गया।