जगाधरी (निस) :
अमादलपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स रेनू से बाइक चालक अज्ञात युवक ने पर्स झपट लिया। नर्स ने युवक का पीछा किया,लेकिन एक्टिवा के फिसलने से वह चौटिल हो गई। गांव शाहपुर निवासी रेनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह वह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर आ रही थी। करीब पौने दस बजे जब वह जगाधरी रोड पर गांव मुंडाखेड़ा के पास पहुंची तो पीछे से बाइक पर एक युवक आया। उसके नजदीक आकर युवक ने बाइक की गति कम की और स्कूटी के समानांतर चलाना शुरू कर दिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाती आरोपी ने उससे पर्स छीन लिया।