चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों का गेहूं खरीद नहीं रही। जबकि बाहर के प्रदेशों का गेहूं 20 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत लेकर प्रदेश की मंडियों में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को करनाल और घरौंडा की अनाज मंडियों में पैसे लेकर यूपी के गेहूं के हरियाणा के किसानों के नाम गेटपास कटते रहे और मार्केट कमेटी के सचिव ऑफिस में बैठकर इस गड़बड़ी को देखते रहे। अभय चौटाल ने कहा कि प्रदेश की मंडियां आधिकारिक तौर पर घोटालों का केंद्र बन गई हैं। ये सारे घोटाले सरकार के मंत्री और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं। पहले भी हर साल धान के सीजन में बिहार से घटिया क्वालिटी का सस्ता चावल लाकर हरियाणा की मंडियों में बेचकर बहुत बड़ा घोटाला किया गया था।