दूसरे के नाम ट्रांसफर सिम से 3 लाख की खरीदारी, केस दर्ज
यमुनानगर, 11 जनवरी (हप्र) दूसरे के नाम ट्रांसफर की गई सिम से एक व्यक्ति ने तीन लाख रुपये की ऑनलाइन खरीददारी कर ली। पुलिस ने जगाधरी वर्कशॉप रोड निवासी पीड़ित की शिकायत पर बेटे के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज...
यमुनानगर, 11 जनवरी (हप्र)
दूसरे के नाम ट्रांसफर की गई सिम से एक व्यक्ति ने तीन लाख रुपये की ऑनलाइन खरीददारी कर ली। पुलिस ने जगाधरी वर्कशॉप रोड निवासी पीड़ित की शिकायत पर बेटे के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुखविंद्र सिंह ने गांधीनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा रमनदीप कनाडा में रह रहा है। जब वह कनाडा गया तो उसने अपना सिम अपने दोस्त फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी अभिषेक शर्मा के नाम ट्रांसफर कर दिया था। बैंक संबंधी जानकारी व ओटीपी इस सिम पर आती रही। आरोप है कि अभिषेक ने बजाज फाइनेंस, क्रेडिट कार्ड व पेटीएम से तीन लाख रुपये की खरीदारी कर ली। कुछ रुपये उसने क्रेडिट कार्ड से भी निकाल लिए। मामला तब खुला जब उनके पास बजाज फाइनेंस के कर्मचारी आए और बताया कि इस मोबाइल नंबर से खरीदारी की गई है। अब उसे राष्ट्रीय लोक अदालत जयपुर व फाइनेंस कंपनी की ओर से नोटिस मिल रहा है। धोखाधड़ी की वजह से उनका बैंक में भी सिब्बल स्कोर खराब हो गया है। पुलिस ने अभिषेक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

