कैथल, 30 सितंबर (हप्र)
विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा पूंडरी हलके की तुलना एक विकसित हलके के रूप में होने लगी है तथा हर एक गांव तरक्की कर रहा है। पूंडरी हलके की पंचायतों में 100 करोड़ रुपये के कार्य बड़ी तेजी से जारी हैं। इतनी बड़ी मात्रा में पूंडरी हलके के लिए कभी ग्रांट नहीं आयी और इसके साथ ही नगरपालिका द्वारा पूरे शहर में 25 करोड़ रुपये से विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि 19 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की फाइल सरकार के पास गई हुई है, जिसका पैसा भी बहुत जल्द सरकार से जारी हो जाएगा। विधायक रणधीर सिंह गोलन पूंडरी कार्यालय में हलका वासियों की बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि आम जन से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन से जुड़ी समस्याओं के निवारण में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतें। इस मौके पर रोशन हाबड़ी, रामपाल साकरा, श्याम मुन्नारेहड़ी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।