मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलवामा शहीदों को किया याद, लगाया रक्तदान शिविर

भिवानी, 14 फरवरी (हप्र) पुलवामा शहीदों की याद में बुधवार को बवानीखेड़ा के गांव कुंगड़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा की टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर मास्टर सतबीर रतेरा...
भिवानी में बुधवार को रक्तदान शिविर में लोगों का हाल जानते सतबीर रतेरा व अन्य। हप्र
Advertisement

भिवानी, 14 फरवरी (हप्र)

पुलवामा शहीदों की याद में बुधवार को बवानीखेड़ा के गांव कुंगड़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा की टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर मास्टर सतबीर रतेरा की टीम सदस्य पूर्व बीडीसी जयपाल जांगड़ा ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद करते हुए कहा कि कुंगड़ गांव के ग्रामीणों द्वारा शहादत दिवस के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।

Advertisement

इस अवसर पर रोहताश सेकेटरी, नवीन सरपंच, रोहित सरपंच, सुशील पीटीआई, जगबीर डीपी, डॉ. विकास, काला उर्फ विक्रम, प्रदीप सिहाग, दीपक तालु, सचिन पालुवास, ईशु चांग, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उधर, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव, रामअवतार गुप्ता, बिजेन्द्र कोंट, सुभाष बामला, बलराज सिवाड़ा, सुरेश किराड़, जसबीर फौजी, धर्मपाल ग्रेवाल, रणबीर सांगवान, सतबीर भैणी, सूरजभान ग्रेवाल, रामपाल यादव, राजेश रोहनात, सतबीर भैणी, चतर जीता खेड़ी ने शहीदों को नमन किया। वहीं, कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह, राज गागड़वास, नरेंद्रराज गागड़वास, राकेश शर्मा, अजीत बामला, अजय वैद वाल्मीकि, ईश्वर शर्मा प्रधान, धीरज अखरिया, तकदीर ग्रेवाल, राजेन्द्र धानक, अजमेर गोयत, जय सिंह धानक ने शिरकत की। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद किया। इस मौके पर डॉ. जयवीर गोयत, योगेंद्र सोनी, डॉ. सुनील, एडवोकेट मुकेश जांगड़ा, नवीन बबुआ, एडवोकेट सुधीर खनगवाल, भुवनेश रिंकल तंवर  मौजूद रहे।

रोहतक (हप्र) : आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखा। मदवि के छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके अनुकरणीय साहस, सर्वोच्च बलिदान और मातृभूमि के प्रति निस्वार्थ सेवा का ऋणी रहेगा। इस मौके पर रॉबिन, सचिन दलाल मौजूद रहे।

चरखी दादरी (हप्र) : पुलवामा हमले की बरसी पर बुधवार को शहीद स्मारक पर नगर के मौजिज व्यक्तियों द्वारा इस हमले में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 40 वीर सैनिकों सहित राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को श्रद्धाजंली दी। इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी, अजय शर्मा, जतिन फोगाट, मितेश गोयल, कौशल्या पार्षद, विकास डाबला कुलदीप गांधी व कुलदीप सैनी उपस्थित रहे।

शहीदों को किया नमन

रेवाड़ी (हप्र) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों को अपने कार्यालय में श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को नमन किया। अमन कुमार एडवोकेट, यश यादव, प्रदीप कुमार व अजय कुमार ने शहीदों को नमन किया। उन्होंने दीनबंधु सर छोटूराम की 142वीं जयंती पर अपने कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
Show comments