शाहाबाद मारकंडा, 13 जनवरी (निस)
शाहाबाद में प्राइवेट बस चालकों की मनमर्जी से जनता परेशान है। प्राइवेट बस चालक पूरा दिन बसें बस स्टैंड पर खड़ी रखते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सिमरन, मनप्रीत, प्रिया, रिम्पी, सोनिया, अमन, मोहन, धर्मपाल, राजबीर, रमेश, संजू, प्रवीण ने बताया कि प्राइवेट बस चालकों की 2-3 बसें स्थाई तौर पर बस स्टैंड पर खड़ी रहती हैं और सवारियां भरती रहती हैं। जब हरियाणा रोडवेज की कोई बस आती है तो यह बस चालक अपनी बस को आगे, पीछे करते रहते हैं, जिस कारण हरियाणा रोडवेज के बस चालक को अपनी बस मजबूरीवश आगे पीछे रोकनी पड़ती है, जिससे उतरने वाले यात्रियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा रोडवेज को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन प्राइवेट बस संचालकों की मनमर्जी पर नियमानुसार कार्रवाई करे ताकि जनता को परेशानी न उठानी पड़े। जब इस बारे शाहाबाद के अड्डा इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन बस चालकों को काफी बार समझाया गया है और चेतावनी भी दी गई है।