सिरसा, 18 अक्तूबर (निस)
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक, पूर्व सांसद अजय चौटाला ने कहा कि एक थी इनेलो जो आज शून्य है, हालात यह कि उपचुनाव में वोट की खातिर तीन पीढ़ियां एक-एक वोट की खातिर भटक रही है।
उन्होंने कहा कि अब मौका मिला है जिसका सदुपयोग करते हुए कमल का फूल खिलाओ। भाजपा, जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा आपकी सेवा करेगा और सत्ता में भागेदारी कर तीन साल में विकास करवाकर क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा।
अजय चौटाला ने सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के साथ गांव माधोसिंघना, बकरियांवाली, रंधावा सहित कई गांवों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया।
गांव बकरियांवाली में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पहले इनेलो का वोट प्रतिशत 27 प्रतिशत हुआ करता था जो आज शून्य होने जा रहा है। उनकी रंगों में चौ.देवीलाल का खून बह रहा है और बहता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिसे विधायक चुना था उसने लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान तक नहीं दिया और दो साल में इस्तीफा देकर जनता के साथ धोखा किया। इस मौके पर गोपाल कांडा ने कहा कि जिस उद्देश्य से विधायक ने इस्तीफा दिया था वह पूरा नहीं हुआ।
उस समय कहा कि जब तक बिल वापस नहीं होगा सदन में नहीं जाऊंगा फिर क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। गोबिंद कांडा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को उपचुनाव की आग मे झौंका गया है, दुबारा चुनाव करवाकर उसने मतदाताओं के साथ विश्वासघात ही नहीं उनका अपमान किया है। इस अपमान का बदला देने का मौका मिल रहा है उसे व्यर्थ न जाने देना
इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा.राधेश्याम शर्मा, डाॅ. हरि सिंह भारी, सुरेंद्र बैनीवाल, जिला प्रधान सरबजीत सिंह, हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, अरविंद अग्रवाल बिंदू, नरेंद्र कटारिया, सुभाष चौधरी आदि मौजूद थे।