चरखी दादरी, 7 सितंबर (निस)
दादरी की अनाज मंडी में 17 सितंबर को होने वाली जजपा की नवसंकल्प रैली को लेकर बाढड़ा हलके के लोगों में जोश है। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने बृहस्पतिवार को बाढड़ा हलके के गांव पिचौपा कलां, गुड़ाना, कादमा, बडराई, नौरंगाबास जाटान इत्यादी में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। गांव बडराई में पहुंचने पर युवा क्लब द्वारा ट्रैक्टर श्रृंखला के लंबे जुलूस के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया गया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव बिलावल से पिचौपा कलां तक 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। उन्होंने गांव पिचौपा कलां में खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने का भरोसा दिलाया।