नारायणगढ़ (निस)
हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास के कार्य करवाये हैं। सभी क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मंत्री कंवरपाल आज गांव रायवाली व धनाना में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। सभी गांवों में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिये। मंत्री कंवरपाल ने एक शिकायत पर तहसील नारायणगढ़ के टीआरए तहसील रेवन्यू अकाउंट आदेश राणा को सस्पेंड करने के आदेश दिए और रजिस्ट्री से संबंधित एक शिकायत पर नायब तहसीलदार के विरुद्ध जांच के आदेश दिए।