भिवानी, 11 सितंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा उफान पर है और चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने को आतुर है। सोमवार को अपने ग्रामीण दौरे के दौरान गांव बापोड़ा, कोहाड़, कैरू, लेघां भानान आदि में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान होकर सड़कों पर है, चाहे किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी ही क्यों ना हो सभी आंदोलनरत हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की आज किसानों की आय दोगुना करने के दावे करने वाली सरकार किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का मुआवजा तक नहीं दे रही है अब तो सरकार की चहेती बीमा कंपनियों ने भी मुआवजा देने से स्पष्ट इंकार कर दिया है। जिस कारण किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
इन सभाओं के दौरान भाजपा के रमेश वर्मा बापोड़ा का गांव कोहाड़ के राहुल तंवर बीडीसी सदस्य, राहुल धानक बीडीसी सदस्य कैरू, प्रेम सिंह जांगड़ा लेघां भानान आदि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वालों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।